क्राइम : तेंदुआ खाल का तस्कर दबोचा गया

गरियाबंद। अंतरराज्यीय तेन्दुवा खाल तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार करने में गरियाबंद पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। गरियाबंद जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में वन्य जीव तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु स्पेशल टीम को 10 हजार रुपये नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शुक्लाभांठा बाघनाला पुलिस के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल की डिक्की में जंगली जानवर तेन्दुआ की खाल को रख कर बिक्री करने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर खाल बरामद की।