मनरेगा के तहत चार नवीन ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण के लिए 57.68 लाख रूपए मंजूर

  रायपुर, नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की विशेष पहल पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत आरंग विकासखंड के चार नवीन ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण के लिए 57 लाख 68 हजार रूपए मंजूर किए गए है। प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन के लिए 14 लाख 42 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। आरंग विकासखंड अंतर्गत नवीन ग्राम पंचायत बरभाठा, मोहमेला, परसदा और पिपरहट्ठा में पंचायत भवन निर्माण किया जाएगा। पंचायत भवन की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और राज्य सरकार के प्रति आभार जताया है।