क्राइम :इओडब्ल्यू/एसीबी छत्तीसगढ़ की बड़ी कार्यवाही

रायपुर। श्री आरिफ शेख, पुलिस उप महानिरीक्षक ईओडल्यू/एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं श्री सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक एसीबी रायपुर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.07.2020 को एंटी करप्शन ब्यूरो, रायपुर, अम्बिकापुर एवं बिलासपुर के टीमों के द्वारा कुल 03 ट्रेप की कार्यवाही की गई।

प्रार्थी विजय कुमार राजगीर पिता डी.आर. राजगीर उम्र 50 साल सरपंच प्रतिनिधि ग्राम भदौरा तहसील व जिला बिलासपुर के द्वारा एसीबी बिलासपुर में लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया कि केन्द्र सरकार की रूर्बन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदौरा के लिए स्टाम्प डेम, स्कूल पानी टंकी के शेड निर्माण एवं गांव में तीन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिये स्वीकृत लगभग 14,00000 में से प्रथम किश्त रिलीज करने के एवज में श्री नवीन कुमार देवांगन, समन्वयक रूर्बन मिशन जिला पंचायत बिलासपुर के द्वारा 05 प्रतिशत की राशि 35000 रिश्वत की मांग की गई। जिसे प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, उसे रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। उक्त शिकायत का सत्यापन एसीबी बिलासपुर के द्वारा किया जाकर दिनांक 07.07.2020 को नवीन कुमार देवांगन, समन्वयक रूर्बन मिशन जिला पंचायत बिलासपुर के द्वारा प्रार्थी से 35000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

प्रार्थी ओमप्रकाश योगी प्रधान पाठक, पूर्व माध्यमिक शाला, रेल्वे काॅलोनी करंजी जिला सूरजपुर के द्वारा एसीबी कार्यालय अम्बिकापुर जिला सरगुजा में आकर इस आशय का शिकायत किया कि लाॅकडाउन अवधि का वेतन निकालने के एवज में बीईओ सूरजपुर श्री कपूरचंद साहू के द्वारा प्रार्थी के आधे वेतन अर्थात् 30000 की मांग की गई, जो प्रार्थी बीईओ सूरजपुर श्री कपूरचंद साहू को 30000 रूपये नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे 30000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। प्रार्थी के द्वारा शिकायत सत्यापन के दौरान श्री कपूरचंद साहू से मिला एवं मांगी गई रकम 30000 रूपये में से कुछ राशि कम करने निवेदन पर श्री कपूरचंद साहू के द्वारा 30000 रूपये में से 05 कम कर लेना कहकर 25000 रूपये दे देना कहा गया तथा 25000 रूपये लेने की सहमति दी गई। एसीबी अम्बिकापुर के द्वारा दिनांक 07.07.2020 को आरोपी कपूरचंद साहू, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड सूरजपुर जिला सूरजपुर को अम्बिका पेट्रोल पंप परिसर एसबीआई एटीएम के सामने प्रार्थी ओमप्रकाश योगी से 25000 रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया।

प्रार्थी श्री नरेन्द्र चतुर्वेदी पिता स्व. श्री भागवत चतुर्वेदी उम्र 28 वर्ष ग्राम गोपालपुर थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा के द्वारा पुलिस अधीक्षक एसीबी रायपुर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया था कि प्रार्थी के पिताजी के फौत होने के पश्चात् पिताजी के नाम से धारित कृषि भूमि को फौती उठाकर अपने, अपनी माॅं तथा भाई के नाम पर दर्ज कराने एवज में पटवारी श्रीमती लोचन साहू प.ह.न. 15 अंखियार खोर नवागढ़ के द्वारा 7500 रूपये रिश्वत की मांग की। रिश्वत की रकम अधिक होने के कारण पटवारी द्वारा 2800 रूपये लेने में सहमति हुई। जिसे प्रार्थी पटवारी को रिश्वत की रकम नहीं देना चाहता था। अतः प्रार्थी के शिकायत पर एसीबी रायपुर के द्वारा शिकायत का सत्यापन कर दिनांक 07.07.2020 को एसीबी रायपुर के संयुक्त टीम के द्वारा पटवारी लोचन साहू प.ह.नं. 15 अधियार खेर नवागढ़ को फौती उठाने के एवज में सामुदायिक भवन पटवारी कार्यालय अंधियार खोर नवागढ़ में 2800 रूपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आगे की विवेचना कार्यवाही जारी है। इस सफल कार्यवाही के लिये एसीबी टीम को बधाई एवं 10-10 हजार नगद ईनाम देने की घोषणा की गई।