असरार प्रतियोगिता में हेमलता पटेल को मिला प्रथम स्थान

रायपुर/विगत दिनों असरार प्रतियोगिता के माध्यम से देश प्रदेश के विभिन्न ख्याति प्राप्त लेखकों से लेख प्रतियोगिता का आयोजना किया गया जिसमें प्रदेश के गरियाबंद जिले के ग्राम मैनपुर निवासी व कोसरिया मरार पटेल समाज की गौरव बेटी हेमलता पटेल ने सभी प्रतिभागियों को पिछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान पाने में सफल रही, यह प्रतियोगिता फेशबुक के माध्यम से आयोजित की गई जिसमें मैनपुर की हेमलता पटेल ने पहले दिन से अपना वर्चस्व कायम रखते हुए प्रथम स्थान बनाने में सफल रही। हेमलता पटेल के प्रथम स्थान आने पर युवा प्रकोष्ट के प्रदेश महामंत्री हरीश पटेल, उपाध्यक्ष शंकर दयाल पटेल, समाजिक कार्यकर्ता यशवंत कुमार पटेल, पारसमणी पटेल, संजय नेताम, पोएट्री 36 की टीम, महेन्द्र दीवान, साकेत पटेल, अमित रामटेके, मनोज पटेल, दिशा गुप्ता, आशीष साहू, माधुरी सिंह, बंटी रामटेके खिलेश ठाकुर सहित सामाजिक बंधुओं ने भी बधाई एंव उज्जवल भविष्य की कामना की है।