अम्बिकापुर- छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा के द्वारा लखनपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एक करोड़ से ज्यादा का घोटाले के मामला में भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त से सख्त कारवाही हो के लिए कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा जिलाअध्यक्ष रचित मिश्रा ने मांग करते हुए कहा और सरगुजा संभाग का एकमात्र इंजीनियरिंग कॉलेज सरगुजा जिले के लखनपुर में संचालित है।यह कॉलेज अक्सर विवादों से घिरा रहता है।अब यहां से एक करोड़ से अधिक राशि का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है।इंजीनियरिंग कॉलेज में पदस्थ चार प्राध्यापकों पर इस घोटाले का आरोप है।भारत सरकार के तकनीकी गुणवत्ता कार्यक्रम योजना के तहत सन्त गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए संचालित योजना की ऑडिट के बाद हुए खुलासे नें योजना की पोल खोल दी है।इस बड़े घोटाले में उप कुलसचिव सुदीप श्रीवास्तव पर भी गंभीर आरोप हैं।योजना का वित्तीय नोडल अधिकारी होने के नाते उस पर तमाम खरीद-बिक्री के दौरान वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं।यही नहीं कई खरीद-बिक्री की बिल भी उपलब्ध नहीं है जो पूरे मामले की संदिग्धता को और अधिक बढ़ाता है। जिस कारण लगातार विश्वविद्यालय में समस्या रही है उसे दूर करने जो फण्ड आता है पर वो छात्र हित मे न लगा कर ऐसे भ्रस्ट अधिकारी अपने हित मे लगा लेते हैं और जिससे छात्रों का भविष्य पर प्रभाव पड़ता है और शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आती है और रचित ने कहा कि ऐसे भ्रष्टा अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो । कार्यक्रम में साजिद अली ,अतुल गुप्ता , दीपक यादव आदि उपस्थित रहे