मुख्यमंत्री से कुंभकार समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में श्री ललित सिन्हा के नेतृत्व में पाटन क्षेत्र के औंधी गांव से आए कुंभकार समाज के लोगों ने सौजन्य मुलाकात की। कुंभकार समाज के लोगों ने इस अवसर पर कोरोना संक्रमण के चलते उनके रोजगार व्यवसाय प्रभावित होने के संबंध में मुख्यमंत्री श्री बघेल को जानकारी देने के साथ ही समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने कुंभकार समाज की समस्याओं के निदान के संबंध में कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर श्री हरिओम चन्द्राकर, श्री तीर्थराम कुंभकार, श्री रघुनंदन कुंभकार, श्री दीनानाथ कुंभकार, श्री भूपेन्द्र दिल्लीवार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।