रायपुर : मुख्य श्री भूपेश बघेल के प्रथम कांकेर आगमन के अवसर पर सिंगारभांट से लेकर विश्राम गृह तक रोड शो आयोजित किया गया। रोड शो के दौरान आम जनता ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल के रोड शो में कांकेर शहर के साथ ही जिले के विभिन्न हिस्सों और आस-पास के गांवों से हजारों के संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने उत्साह और गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल को पुराना बस स्डैण्ड के पास ’’धान’’ से तथा गिल्लीचैक के पास छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन द्वारा ’’काजू, किसमिस’’ से तौला गया। रोड शो के दौरान जिला राईसमिल संघ कांकेर, आंगनबाडी कार्यकर्ता, लिपिक वर्गीय संघ, लघु वेतन (चतुर्थ वर्ग) कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्त संघ, कोसरिया मरार पटेल समाज, नगरपालिका के कर्मचारी, किसान संघ, छत्तीसगढ़ मुस्लिम संघ, शिक्षाकर्मी संघ, आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज, मसीह समाज, मछुआ समाज, जिला वनोपज सहकारी संघ, डड़सेना कलार समाज, रसोईया संघ, साक्षरता प्रेरक एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर वाणिज्यिक कर मंत्री श्री कवासी लखमा, विधायक कांकेर श्री शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधायक श्री अनुप नाग, केशकाल विधायक श्री संतराम नेताम, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रवु, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी, नगर पालिका कांकेर अध्यक्ष श्री जितेन्द्र ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।