क्राइम : डकैती करने की तैयारी करते 04 आरोपी एवं 01 अपचारी सहित कुल 05 गिरफ्तार

रायपुर : दिनांक 09.07.20 को सूचना प्राप्त हुई कि सिंघानिया चैक के आसपास दो मोटर सायकल में 05 लड़के घुम रहे है जो अपने पास देशी कट्टा व चाकू रखें है तथा डकैती डालने की तैयारी कर रहे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध तथा थाना प्रभारी उरला को डकैती की तैयारी करते हुये सभी आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान में जाकर आरोपियों को चिन्हांकित कर उनसे बातचीत करने का प्रयास करनेे पर पांचों लड़के पुलिस को देखकर छिपने लगे एवं भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अजय साहू, मिलन निषाद, तुलेन्द्र साहू एवं राकेश यादव होना बताया एवं एक लड़क अपचारी था। टीम द्वारा उनकी तलाशी पर लेने पर आरोपियों/अपचारी के कब्जे से 01 नग देशी कट्टा, 03 नग जिंदा कारतूस, 01 नग खुखरी एवं 03 नग धारदार चाकू बरामद किया गया।

आरोपियों/अपचारी से हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर वे लोग गोलमोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे, परंतु टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों/अपचारी द्वारा बताया गया कि वे सभी मिलकर किसी कंपनी में डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग देशी कट्टा, 03 नग जिंदा कारतूस, 01 नग खुखरी एवं 03 नग धारदार चाकू, 04 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल तथा नशे की दवाई जुमला कीमती लगभग 1,37,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 223/20 धारा 399, 400 भादवि. एवं 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

घटना का मास्टर माइंड अजय साहू है जिसके विरूद्ध थाना उरला में हत्या का प्रयास, चोरी, मारपीट एवं आबकारी एक्ट के 13 अपराध पंजीबद्ध है तथा आरोपी अजय साहू पूर्व में भी सजा काट चुका है तथा वर्तमान में थाना उरला में दर्ज मारपीट के प्रकरण में फरार चल रहा था। सभी आरोपी/अपचारी आदतन अपराधी व नशीले प्रवृत्ति के है तथा सभी पूर्व में मारपीट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् जेल निरूद्ध रह चुके है। सभी आरोपियों/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी

  1. अजय साहू उर्फ जागेश्वर पिता प्रकाश साहू उम्र 22 साल निवासी सुदेश नगर उरला रायपुर।
  2. मिलन निषाद पिता बुधराम निषाद उम्र 19 साल निवासी सतनाम चैक उरला रायपुर।
  3. तुलेन्द्र साहू पिता कुमार साहू उम्र 22 साल निवासी पानी टंकी के पास उरला रायपुर।
  4. राकेश यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 22 साल निवासी राजेन्द्र नगर उरला रायपुर।
  5. एक अपचारी बालक।
    आरोपियों/अपचारी को गिरफ्तार करने व माल बरामद करने में निरीक्षक अमित तिवारी थाना प्रभारी उरला, उनि. डी एस निषाद, सउनि. मेंजस लकड़ा, आर.एस.नेताम, प्र.आर. देवेन्द्र ध्रुव, आर. उमेश पटेल, पुरूषोत्तम ध्रुव एवं विकास दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।