नेपाल में सभी भारतीय निजी न्यूज़ चैनलों पर बैन

नई दिल्ली : चीन के बाद अब नेपाल जैसा देश भारत को आंख दिखने लगा है, नेपाल ने पहले भी अपने नक़्शे में भारत के क्षेत्र को अपना दिखाया था और अब नेपाल ने अपने देश में दूरदर्शन को छोड़ कर भारत के सभी निजी न्यूज़ चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दी है, जिसके बार अब नेपाल म भारत के निजी न्यूज़ चैनल नहीं दिखाए जाएंगे .

हालांकि, अभी तक इस संबंध में नेपाली सरकार द्वारा कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है. यह फैसला ऐसे समय आया है जब भारत और नेपाल के बीच नेपाली नक्शे को लेकर विवाद चल रहा है.

नेपाली मीडिया की माने तो पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने भारतीय न्‍यूज चैनलों पर गुस्‍सा दिखाते हुए कहा, नेपाल सरकार और हमारे पीएम के खिलाफ भारतीय मीडिया द्वारा आधारहीन प्रचार ने सारी हदें पार कर दी हैं. यह बहुत ज्यादा हो रहा है. बकवास बंद करो.