पुलिस की जिम्मेदारी में मीडिया की अहम भूमिका : अवस्थी

रायपुर । छत्तीसगढ़ में पुलिस अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक से करे,इसमें मीडिया की भी अहम भूमिका है। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने मीडिया की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि मीडिया को चौथा स्तम्भ माना जाता है। इसमें जहां हमारे काम को सराहा जाता है वहीं हमारे दोष के खिलाफ खुलकर बताया जाता है।
उन्होंने कहा कि केवल सुरक्षाबलों की मेहनत उतनी कारगर नहीं होती, अगर मीडिया हमारा साथ नहीं देती। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान जिस प्रकार से माओवादी क्षेत्रों में मतदान हुए हैं, उसका भी श्रेय मीडिया और सुरक्षाबलों को जाता है। सुरक्षा बलों और मीडिया के साथ देने के कारण ही हम लगातार कामयाब हो रहे हैं।