बहुत जल्द अखिलेश के साथ नजर आएंगी अभिनेत्री साक्षी राय

रायपुर,जैसा कि हम सब जानते हैं की अखिलेश नई प्रतिभाओं को हमेशा प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें मंच प्रदान करते हैं और अब बहुत जल्द वह अभिनेत्री साक्षी राय के साथ नजर आएंगे इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि कोई भी कलाकार जो कि पूरे जुनून के साथ काम करना चाहता है वह उसका सम्मान करते हैं और उसे यथासंभव मंच प्रदान करने की कोशिश करते हैं उन्होंने बताया कि साक्षी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री है और भविष्य में उनसे काफी अपेक्षाएं रखी जा सकती है उनके तौर पर छत्तीसगढ़ को एक और अच्छी अभिनेत्री प्राप्त होगी अखिलेश ने कहा कि अनुभवी लोगों के साथ तो हर कोई काम करता है परंतु उन्हें जुनून वाले नए कलाकारों के साथ काम करना अच्छा लगता है और वह हमेशा नई प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास करते हैं अखिलेश ने बताया कि नई प्रतिभाओं को शॉर्ट फिल्म एवं एल्बम के माध्यम से वह अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देंगे इस संदर्भ में जब हमने साक्षी से बात की तब उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य होगा कि उन्हें अखिलेश सर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा छत्तीसगढ़ की बहुत सी अभिनेत्रियों का सपना रहता है उनके साथ काम करने का और मैं अपने आप को भाग्यशाली समझती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर प्राप्त हो रहा है और मैं इस अवसर का भरपूर फायदा उठाना चाहती हूं और अपनी प्रतिभा को सारी दुनिया के सामने दिखाना चाहती हूं उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक सुनहरा अवसर है और वह इस अवसर को व्यर्थ नहीं जाने देंगी