रायपुर पुलिस ने किया जागरूकता फ्लैग मार्च, लोगो को किया सचेत

रायपुर। रायपुर शहर में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए लापरवाही बरतने वाले लोगों को सचेत करने के लिए कलेक्टर , एसएसपी एवं नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी – कर्मचारियों के साथ एसएसपी ऑफिस से खजाना चौक- शास्त्री चौक -जयस्तंभ चौक- कोतवाली चौक -सदर बाजार- पुरानी बस्ती -लाखे नगर- गोपिया पारा- मठपारा- टिकरापारा- पचपेड़ी नाका- टैगोर नगर- कटोरा तालाब- श्याम नगर- तेलीबांधा -अवंती विहार- खम्हारडीह -पंडरी कपड़ा मार्केट -देवेंद्र नगर -फाफाडीह -मौदहापारा- जयस्तंभ चौक -एवं तेलघानी नाका- गुढ़ियारी पड़ाव- खमतराई बाजार- देवेंद्र नगर – राजा तालाब- भारत माता चौक होकर मरीन ड्राइव तक जागरूकता फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान सभी चौक चौराहों पर पी एस सिस्टम के माध्यम से आम नागरिकों को कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के उपाय एवं बाहर निकलने पर मास्क पहनने ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सैनिटाइजर का उपयोग करने एवं अनावश्यक घर से न निकलने बताया गया।

जागरूकता फ्लैग मार्च मरीन ड्राइव में पहुंचने के बाद मरीन ड्राइव के सामने रोड के दोनों ओर कलेक्टर ,एसएसपी एवं वरिष्ठ अधिकारी तथा पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ पैदल मार्च किया गया इस दौरान मरीन ड्राइव में आने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाव एवं मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने बताया गया साथ ही बिना मास्क पहने लोगों को सचेत करते हुए कलेक्टर एवं एसएसपी द्वारा मास्क वितरण किया गया।

पुलिस की अपील-
आम नागरिकों से अपील है कि सार्वजनिक स्थानों पर निकलने पर मास्क जरूर पहने, सामाजिक एवं भौतिक दूरी बनाकर रखें, बार- बार साबुन से हाथ धोए, सैनिटाइजर का प्रयोग करें।