रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के चयन के लिए आज शुक्रवार को सदन में सदस्यों के शपथ लेने के बाद चुनाव हुआ। विधानसभा अध्यक्ष के लिए निर्विरोध डॉ. चरणदास महंत के नाम पर मुहर लगी। प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह ने डॉ. चरणदास महंत के विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. महंत को बधाई दी। वहीं विपक्ष की तरफ से धर्मजीत सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बेहद सभ्य, शिष्ट बताया और विशेष संरक्षण की मांग की।
अध्यक्ष की घोषणा के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सक्ती के विधायक डॉ. चरणदास महंत को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता रविन्द्र चौबे ने आसन ग्रहण कराया। एक ही नामांकन आने के कारण डॉ. चरणदास महंत को सर्वसम्मति से विधानसभा चुन लिया गया। डॉ. महंत ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया था।
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में जन्म हुआ। उन्होंने पीएचडी की डिग्री हासिल की। डॉ. महंत इस बार जांजगीर के सक्ती विधानसभा से निर्वाचित हुए हैं। 1993-98 में संयुक्त मध्यप्रदेश में मंत्री रहे। 2009 लोकसभा में वो कोरबा लोकसभा से चयनित हुए थे। 1980 में पहली बार विधायक बने, फिर 1985 में भी दोबारा विधानसभा का चुनाव जीता। लंबा संसदीय अनुभव रखने वाले चरणदास महंत की गिनती प्रदेश के कद्दावर नेता में रही है।