क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने ऑन लाइन तैयारी में जुटे बच्चों के लिए भेंट किये 15 नए स्मार्ट फोन
रायपुर। स्मार्ट सिटी लि. रायपुर के प्रबंध संचालक श्री सौरभ कुमार से भेंटकर आज क्रेडाई छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने 15 नए स्मार्ट फोन डोनेट किए। श्री सौरभ कुमार से क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री रवि फतनानी, महासचिव श्री मृणाल गोलछा और लायंस क्लब रायपुर फ्रेंड्स के सदस्य श्री अवनीत सिंह ने भेंट कर ये स्मार्ट फोन प्रदान किए। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा संचालित ‘डोनेट योर मोबाइल’ मुहिम के ज़रिए जरूरमंद बच्चों की मदद के लिए कई संस्थाएँ आगे आयी हैं।
‘डोनेट योर मोबाइल’ मुहिम में भागीदारी निभाते हुए स्वयंसेवी संगठन शहरवासियों व अपने सदस्यों से भी जरूरतमंद बच्चों के लिए स्मार्टफोन प्रदान करने की अपील कर रहे हैं। क्रेडाई के अध्यक्ष श्री फतनानी के अनुसार ऐसे बच्चे जो निर्धन परिवारों से सम्बन्धित हैं और कोरोना की इन परिस्थितियों में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, मोबाइल न होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए उनकी संस्था सहयोग कर रही हैं।
एम.डी. श्री सौरभ कुमार ने संस्था के प्रतिनिधियों के इस कार्य की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह की सहायता ऑनलाइन शिक्षा में जुटे स्कूली बच्चों के लिए मददगार होगी।
इस मुहिम से जुड़कर लायंस क्लब रायपुर फ्रेंड्स, सुरक्षित भव फाउंडेशन, वक्ता मंच, होप फाॅर हुमैनिटी, कन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स छत्तीसगढ़ चैप्टर, आशाएं, कुछ फर्ज हमारा भी, आवाज, आभास फाउंडेशन, युवा ब्रिगेड, खालसा रिलीफ फाउंडेशन, सहित कई सामाजिक व स्वयं सेवी संस्थाएं जरूरत मंद बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने शहरवासियों से डोनेशन की अपील कर रहे हैं। मुहिम में शामिल होने मोबाइल नंबर – 9685792100 या 8889994411, 8871737121, 9827860006 पर संपर्क कर जरूरत मंद बच्चों की पढ़ाई के लिए ‘स्मार्ट मोबाइल फोन’ दान में दे सकते हैं।