कन्हैया ने किया गौठान का निरीक्षण, गोबर ख़रीदी तैयारी का किया अवलोकन

रायपुर । रायपुर दक्षिण के छाया विधायक प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने हरेली तिहार से छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ग़ौधन न्याय योजना का शुभारंभ होने जा रहा है ..गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोकुल नगर स्थित ग़ौठान में गोबर क्रय करने की व्यवस्था एवं गौवंश के पालन की संपूर्ण व्यवस्था का अवलोकन कर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया ….इस दौरान सर्वश्री उमेश गुप्ता , नागेन्द्र वोरा ,राकेश वर्मा ,सुरेश बाफ़ना ,मुकुंद पाँचाल ,उमा चंद्रहास निर्मलकर ,मनोज पाल ,बल्लू चंद्राकर ,प्रवीण दीक्षित , अंगेश साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गौ सेवक उपस्थित थे…..