मुख्यमंत्री ने संत यति यतनलाल की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर, 18 जुलाई 2020  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और संत श्री यति यतनलाल की 19 जुलाई को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय जागरण, सामाजिक उत्थान और स्वाधीनता संग्राम में जीवन समर्पित करने वालों में संत यति यतन लाल जी का नाम श्रद्धा से लिया जाता है। वे महान संत होने के साथ स्वाधीनता संग्राम के कर्मठ योद्धा भी थे। गांव-गांव जाकर लोगों की सेवा और सहायता करने के साथ ही नशापान और जातिगत भेदभाव को दूर करने में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत यति यतनलाल के विचार हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।