बिलासपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने शनिवार को मिशन ग्रीन अभियान के तहत अरपा नदी के किनारे पौधरोपण किया। पौधरोपण के अवसर पर महापौर किशोर राय, कमिश्नर टी सी महावर, कलेक्टर पी दयानंद, एसईसीआर के जीएम सुनील सोईन सहित शहर के आम नागरिक उपस्थित रहे।