उद्योग मंत्री श्री लखमा ने सिरपुर में रामगमन पथ में पौध रोपण किया

रायपुर, प्रदेश के उद्योग और महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज प्रवास के दौरान सिरपुर पहुंचकर रामगमन पथ में पीपल का पौधा रोपण कर आम नागरिकों को पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भुनेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आम, नीम आदि के पौधे रोपित किए।