सूचना आयोग में सुनवाई 22 जुलाई से 28 जुलाई तक स्थगित रहेगीअगली सुनवाई की सूचना पृथक से दी जाएगी

रायपुर, 21 जुलाई 2020/ नवा रायपुर, अटलनगर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में  22 जुलाई से 28 जुलाई 2020 तक की अवधि में द्वितीय अपील, शिकायतों की सुनवाई स्थगित रहेगी। अपीलार्थी, शिकायतकर्ता, जनसूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी को राज्य सूचना आयोग में अगली सुनवाई की सूचना पृथक से दी जाएगी। सचिव राज्य सूचना आयोग श्री आई आर देहारी ने बताया कि  राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने कोरोना नियंत्रण के लिए प्रतिबंधात्मक आदेशों से प्रभावित क्षेत्र में शासकीय कार्यालयों के संचालन के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।  शासन ने प्रतिबंधात्मक आदेश से प्रभावित क्षेत्र में स्थित शासकीय कार्यालयों का संचालन प्रतिबंधात्मक आदेश के प्रभावी रहने की अवधि तक नहीं करने के निर्देश दिए हैं। जारी निर्देश के तहत आदेश से प्रभावित क्षेत्र की सीमा में स्थित शासकीय कार्यालयों और विभिन्न विभागों के अंतर्गत निगम, मंडल, आयोग एवं अन्य प्रशासकीय इकाईयों पर लागू होंगे। ये निर्देश केवल प्रतिबंधात्मक आदेश के प्रभावी रहने की अवधि तक ही प्रभावी रहेंगे।