रोटरी क्लब ने दिया कोरोना वारियर्स के लिए एक हज़ार मास्क

रायपुर । रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ईस्ट ने आज कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव से मिलकर कोरोना वारियर्स के लिए एक हजार मास्क भेंट किया। इस अवसर पर ए.डी.एम. श्री विनीत नंदनवार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तारकेश्वर पटेल भी साथ थे। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ईस्ट के अध्यक्ष श्री ललित कुमार सिंघानिया, उपाध्यक्ष श्री बांके बिहारी अग्रवाल, श्री नीरज अग्रवाल और सचिव श्री जितेंद्र अग्रवाल इस दौरान उपस्थित थे। इस अवसर पर रोटरी क्लब आफ रायपुर ईस्ट के सभी सदस्यों की कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सराहना करते हुए दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।