रायपुर, 22 जुलाई 2020/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के स्थानीय निकायों में उप निर्वाचन के लिए फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। नगर पालिकाओं के उप निर्वाचन 2020 में कराने के लिए 1 जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
सचिव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए 30 जुलाई को रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। 4 अगस्त को प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कर्मचारियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। 8 अगस्त तक विधानसभा, लोकसभा की निर्वाचक नामावली को नगर पलिकाओं के द्वारा भागों में पृथक कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। 14 अगस्त तक प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को वार्ड अनुसार मार्किंग कर निर्वाचक नामावली का प्रारूप तैयार किया जाएगा।
निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 9 सितम्बर को किया जाएगा। प्रकाशन पश्चात मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराया जाएगा। 18 सितम्बर तक दावा आपत्ति लिए जाएंगे और 23 सितम्बर तक दावा आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर को किया जाएगा।