चंद्रशेखर आजाद, तिलक जयंती और बिसाहूदास महंत की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रधांजलि

रायपुर/ 23 जुलाई 2020। महान शहीद चन्द्रशेखर आजाद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक की जयंती, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय बिसाहूदास महंत की पुण्यतिथि पर राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में श्रद्धांजली दी गयी । इस अवसर पर सांसद फूलोदेवी नेताम, खादी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रभारी महामंत्री चन्द्र शेखर शुक्ला, रायपुर विकास प्राधिकरण के सुभाष धुप्पड, महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, वक्फ़ बोर्ड के सलाम रिजवी, प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, रमेश वल्यानी, महामंत्री पीयूष कोसरे, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव, किसान कांग्रेस महामंत्री कमलनयन पटेल, पंकज मिश्रा उपस्थित थे।