सरोज पांडे बड़े भाई नरेन्द्र मोदी को भी राखी भेज कर उपहार स्वरूप सबके खाते में 15 -15 लाख दिलवा देतीं तो सभी वर्गों के आर्थिक स्थिति में सुधार हो जाता और महिलाएं तीजा पोरा का त्यौहार और भी अधिक हर्ष उल्लास से मनातीं – वंदना राजपूत

भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूजा विधानी के बयान पर कांग्रेस पलटवार

भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं की आवाज को दबा दिया जाता है इसलिए शराब बंदी की मांग को 15 साल के रमन सिंह के कार्य काल में भाजपा नेत्रियां आवाज तक नहीं उठा पा रही थीं

रायपुर/23 जुलाई 2020। प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूजा विधानी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के नेत्रियां चिन्ता ना करें ये कांग्रेस का शासन है जो वादा किया गया है वो पूरा होगा। इतने कम समय में कांग्रेस की सरकार ने 22 वादे पूरे कर चुकी है।राजपूत ने कहा कि पूजा विधानी जी रमन सिंह ने 15 साल तक शासन चलाया है रमन सिंह चाऊर वाले बाबा से दारू वाले बाबा बन गये। भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं की आवाज को दबा दिया जाता है इसलिए शायद उस 15 साल के रमन सिंह के कार्यकाल में भाजपा नेत्रियां शराब बंदी के लिये आवाज नहीं उठा पाई।

राज्य सभा सांसद सरोज पांडे मुख्य मंत्री मा. भूपेश बघेल जी को राखी के साथ पत्र भेजकर शराब बंदी का तोहफा मांगतीं हैं कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता राजपूत ने कहा कि सरोज पांडे जी मा.भूपेश बघेल जी ने आपसे वादा किया है कि शराब बंदी होगी। सरोज पांडे जी आप महिलाओं के बारे में इतना अधिक चिंतित ही हैं तो अभी बहुत अच्छा मौका है कि आप एक राखी बड़े भाई नरेन्द्र मोदी जी को भेज ही दो और उपहार स्वरूप मोदी जी को उनका वादा याद दिला दो ताकि सबके खाते में 15- 15 लाख आ जाये तो सभी वर्गों के आर्थिक स्थित में सुधार आ जायेगा अौर सभी बहनों के खाते में 15 -15 लाख आयेगा तो तीजा पोला का त्यौहार बहुत अच्छे से मना पायेगीं। सरोज पांडे जी क्या आपको मोदी जी के ऊपर विश्वास नहीं है कि आपके भेजे गये राखी के उपहार स्वरूप 15 -15 लाख सबके खाते में भेजेगें।

वंदना राजपूत
प्रदेश प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं महिला कांग्रेस