कंटेनमेंट जोन पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से रखी जा रही निगरानी
लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर बेवजह सड़क पर घूमने वाले 176 लोगों को धारा 188 का नोटिस दिया गया।
मंगल बाजार व भाठागांव कंटेन्मेंट जॉन में नियमो का उल्लंघन करने पर 17 fir धारा 188 ipc के किये गए
लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने आईटीएमएस में बनाया वार रूम कलेक्टर एसपी 24 घंटे कर रहे सतत निगरानी
रायपुर : राजधानी रायपुर में कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा दिनांक 22 जुलाई को रात्रि 12:00 बजे से दिनांक 28 जुलाई 2020 तक पूर्णता लॉकडाउन लागू किया गया है!
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं लॉकडाउन को पूर्णत: सफल बनाने लगातार दूसरे दिन भी कलेक्टर व एस पी रायपुर तथा प्रशासनिक अमला द्वारा कंटेनमेंट एरिया मैं चौबीसों घंटे सतत निगरानी रखी जा रही है राजधानी में कोरोना के हॉटस्पॉट एरिया भाटा गांव क्षेत्र, मंगल बाजार आजाद चौक, पुरानी बस्ती थाना आदि क्षेत्रो में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है
इसके अतिरिक्त शहर की घनी आबादी वाली तंग बस्तियां बैजनाथ पारा, कुंदरा पारा पेंशनबाडा, उत्कल बस्ति जहां पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी का पहुंचना संभव नही हो पाया वहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर श्री तारकेश्वर पटेल,नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली देवचरण पटेल ,पुलिस अधीक्षक लाइन श्री मणि शंकर चंद्रा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सतीश ठाकुर एवं सूबेदार अभिजीत भदौरिया अपने दल बल (लगभग 50 जवानों) के साथ पैदल पेट्रोलिंग करते हुए बस्ती के लोगों को सोसल डिस्टेंसिग का पालन करने व घरों में रहने समझाए दिया गया! साथ ही उन गलियों की छतो पर भीड़ इकट्ठा करने वाले लोगों को भी ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी कर घरो मे रहने हिदायत दिया गया*
रायपुर पुलिस द्वारा लगातार दूसरे दिन भी नाकेबंदी पॉइंट पर बिना उचित कारण घर से निकलने वाले 176 लोगों के विरुद्ध भा द वि की धारा 188 के तहत नोटिस जारी किया गया!
थाना आजाद चौक के मंगल बाजार कंटेन्मेंट जॉन में बेवजह घूमते लोगो पर 15 fir धारा 188 का किया गया ।
थाना पुरानी बस्ती के भाठा गांव कंटेन्मेंट जॉन में 5 fir 188 के किये गए ।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा लाँकडॉउन को पूर्णतया सफल बनाने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर श्री पी दासन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव ITMS में war room बना कर 24 h निगरानी रख रहे हैं! कहीं पर भी अनावश्यक भीड़ दिखने अथवा लापरवाही करते देखें जाने पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी भेजकर कारवाही कराया जा रहा है!
अपील:- राजधानी वासियों से अपील है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉक डाउन के नियमो का पूर्णतः पालन करें, अनावश्यक घर से ना निकले, विषम परिस्थिति होने पर ही घर से निकले, अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा का दायित्व समझे, घर पर रहकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में शासन प्रशासन का सहयोग करें!