मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीस सेवक विकास संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने फर्जी जाति प्रमाण-पत्र धारक शासकीय सेवकों द्वारा लिए गए स्थगन की ओर मुख्यमंत्री श्री बघेल का ध्यान आकर्षित किया और इस संबंध में यथोचित कार्रवाई के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर डॉ. शंकर लाल उइके, श्री सी.एल. चन्द्रवंशी, श्री जयसिंह राज तथा श्री राजकुमार ठाकुर सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।