बिहार : लालू प्रसाद यादव का हुआ कोरोना टेस्ट

पटना / रांची : गरीबो के मसीहा बिहार के जननेता लालू प्रसाद यादव का रांची ने रिम्स अस्पताल में कोरोना टेस्ट किया गया है. जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. दरअसल बिहार और झारखण्ड में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है जिसके चलते एहतियात के तौर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की शनिवार को कोरोना जांच कराई गई है.

इधर लालू यादव के इलाज के लिए झारखण्ड सरकार ने पुख्ता इन्तिजाम किए है. लेकिन सरकार के इन इन्तिजामो को लेकर खूब चर्चा हो रही है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की खातिरदारी में यहां 18 कमरे यूं ही खाली रखे गए हैं। कहा जा रहा है कि लालू को कोराना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए यह वीवीआइपी व्‍यवस्‍था की गई है।

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्‍स में जहां उनका इलाज चल रहा है, वहां 18 कमरे सिर्फ इस आशंका में खाली रखे गए हैं कि कहीं अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों से लालू प्रसाद यादव में संक्रमण न फैल जाए। मामले की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद रिम्‍स प्रबंधन इस मामले पर सीधे-सीधे कुछ भी कहने से बच रहा है।