उत्तरप्रदेश : मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के नियंत्रण की कार्यवाही को और बेहतर करने के दिए निर्देश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीनेकोविड-19 के नियंत्रण के सम्बन्ध मेंकी जा रही कार्यवाही को और बेहतर करनेके निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस सम्बन्ध में जनपद स्तर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कमेटी गठित करते हुए कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने इस कमेटी को पर्याप्तवित्तीय अधिकारभीप्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठकमें अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी शुक्रवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर-बुलन्दशहर, हापुड़-गाजियाबाद, मेरठ-मुजफ्फरनगर तथा शामली-सहारनपुरका भ्रमण कर इन जनपदों की स्वास्थ्य सेवाओं की मौके पर समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने मुरादाबाद एवं बरेली मण्डल तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा और अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज ने अलीगढ़ तथा आगरा मण्डलकी स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के निष्कर्षों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से मेडिकल स्क्रीनिंग करने वाली टीम को मास्क, ग्लव्स तथा सेनिटाइजर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए।

मेडिकल स्क्रीनिंग में कोविड-19 की दृष्टि से संदिग्ध पाए गएलोगोंकी रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से टेस्टिंग की जाए।इसके दृष्टिगतप्रदेश में पर्याप्त संख्या में रैपिड एन्टीजन टेस्ट किटकीउपलब्धता सुनिश्चित की जाए।मुख्यमंत्री जी ने राज्य में संचालित विभिन्न एम्बुलेंस सेवाओं को और सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन सुविधा को सुदृढ़ किया जाए।इस सम्बन्ध मेंई-संजीवनी आनलॉइन ओ0पी0डी0 सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकिअधिक से अधिक जरूरतमंद घर से ही चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करसकें।उन्होंनेप्रवर्तन ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को मास्क, ग्लव्सतथा सेनिटाइजरअवश्य उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए।मुख्यमंत्री जी ने कहा किकोविड-19 सम्बन्धी विभिन्नगतिविधियों के सुचारु संचालन एवं मॉनीटरिंग के उद्देश्य सेप्रत्येक जनपद में इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एवं कण्ट्रोल सेण्टर स्थापित कराया गया है। उन्होंने इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्डकण्ट्रोल सेण्टरको पूरी सक्रियता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी केपैकेज मेंप्रदेश के एम0एस0एम0ई0 सेक्टर के लिए 15 हजार करोड़ रुपए का ऋण प्राविधानित किया गया है।

उन्होंने इस सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही को और तेज किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर संचालित जिला सेवायोजन कार्यालय अपना पोर्टल बनाएं।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आपदा से होने वाली जनहानि को तकनीक की मददसे रोका जा सकता है।इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने‘इण्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम’लॉन्च किया है।इस‘इन्टीग्रेटेडअर्ली वार्निंग सिस्टम’से खराब मौसमतथा आकाशीय बिजलीसे आमजन का बचाव करने में सहायता मिलेगी।उन्होंने इस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना,स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग,मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिवसूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास तथा पंचायतीराज श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री संजय प्रसादएवं सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।