श्रुति ने लॉकडाउन में सिगल लाइफ के बारे में बताया

अभिनेत्री श्रुति हासन ने एक झलक साझा की कि क्वारंटाइन में सिंगल लाइफ कैसी दिखती है। श्रुति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपनी बोरियत को दिखाने का प्रयास कर रही हैं। क्लिप में वह बेड पर लेटे, एक्सरसाइज करते, अपने बालों को सूंघते और फोटोशूट के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, लॉकडाउन में 100 दिनों के बाद कैसे सिंगल लाइफ दिखाई देती है।

श्रुति फिल्म यारा में नजर आ रही हैं, जो हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। फिल्म में विद्युत जामवाल, विजय वर्मा, अमित साध, केनी बसुमित्री और संजय मिश्रा ने भी अभिनय किया है। तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म फ्रेंच फिल्म ए गैंग स्टोरी का रीमेक है।