कोविड-19 जांच के लिए क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय रामनगर पहुंचे, शिविर में, व्यवस्था का लिया जायजा

रायपुर पश्चिम विधानसभा के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड और संत रामदास वार्ड में कोविड जाँच के लिए लगाया गया

रायपुर पश्चिम विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में लगातार विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के निर्देशानुसार लगाया जा रहा हैं कोविड-19 जांच शिविर

मेरे विधानसभा के सन्त रामदास वार्ड और सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में कोरोना जाँच के लिए शिविर लगाया गया, शिविर में पॉज़िटिव आये मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया जा रहा हैं भर्ती। रायपुर पश्चिम विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में लगातार कोरोना जांच हेतु किया जा रहा हैं शिविर की व्यवस्था- विकास उपाध्याय

/ रायपुर, कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने अपने विधानसभा के सन्त रामदास वार्ड और सरदार भाई पटेल वार्ड में कोविड-19 जांच के लिए शिविर लगवाया। क्षेत्रीय विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने स्वयं शिविर में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया और शिविर में जांच करवाने आये जनता से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क लगाने हेतु अपील भी की। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी प्रयासों से ही लगातार रायपुर पश्चिम विधानसभा के सभी वार्डों में कोरोना जांच के लिए प्रतिदिन शिविर की व्यवस्था कराई जा रही हैं। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने बताया कि कोरोना जांच शिविर में पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा हैं साथ ही संक्रमित व्यक्ति के पूरे क्षेत्र को सैनीटाइज भी करवाया जाता हैं। इस कोरोना संकटकाल में आम जनता के सहयोग हेतु विधायक श्री विकास उपाध्याय जी तत्पर नज़र आये,चाहे लॉक डाउन में सूखे राशन की व्यवस्था हो या फिर प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचाने की बात हो, विधायक श्री विकास उपाध्याय प्रत्येक मोर्चे पर स्वयं डटे रहे और कोरोना महामारी के इस विपरीत समय पर क्षेत्रवासियों की सहायता के लिए दिन-रात संघर्ष करते रहे। आज के इस कोरोना जांच शिविर में विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के साथ पार्षद मनीराम साहू,सूरज साहू,तोरण साहू,भागवत साहू व अन्य उपस्थित थे।