मुख्यमंत्री अपने निवास कार्यालय में मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत

रायपुर, 09 अगस्त 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। 
 इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों से जनप्रतिनिधि और अनेक योजनाओं के हितग्राही जुड़े। मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित मंत्रियों, संसदीय सचिवों और जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर बूढ़ादेव और आंगादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी।