विधायक विकास उपाध्याय ने हीरापुर गुरुद्वारे में टेका मत्था

तीन दिवसीय अंखड पाठ का हुआ समापन

ईश्वर से प्रार्थना, जल्द खत्म हो कोरोना संक्रमण

रायपुर, 09 अगस्त । राजधानी सहित प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण के जल्द खत्म होने की कामना करते हुए आज हीरापुर गुरूद्वारे में जारी तीन दिवसीय अखंड पाठ का समापन हुआ। इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी शामिल हुए। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि यह संक्रमण जल्द खत्म हो और आम जनता स्वस्थ्य और खुशहाल जीवन जी सकें।
हीरापुर गुरूद्वारा कमेटी द्वारा गुरूद्वारे में तीन दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन किया गया था। इस पुनीत अवसर पर रायपुर पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय भी शामिल हुए। गुरूद्वारे में मत्था टेका और विकास उपाध्याय ने ईश्वर से आमजनता के स्वस्थ्य, सुखी और खुशहाल जीवन की कामना करते हुए कोरोना संक्रमण जल्द खत्म हो, इसके लिए प्रार्थना की, इस दौरान उन्होंने शिख समाज द्वारा कोरोना काल में पूरे देश में दिए योगदान को याद कर कहा कि इस समाज के लोग बगैर स्वार्थ के जिस तरह से निचले तबकों से लेकर सभी के लिए लंगर लगा कर जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था की और घर घर राशन पहुँचाया वो एक अनुकरणीय पहल थी। मैं शिख समाज का दिल से आभारी हूँ जो उनके सानिध्य में मुझे काम करने का मौका मिला और आज इस इस अखंड पाठ में सम्मिलित हो कर मैं अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ।