क्राइम : कार फिटनेस दुकान में हुये नकबजनी का खुलासा आरोपी नागेश यादव गिरफ्तार

रायपुर। थाना डी.डी. नगर क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड स्थित कार फिटनेस दुकान में हुये नकबजनी का खुलासा, आरोपी नागेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया आरोपी नशे की लत एवं मंहगे शौक पूरा करने देता है चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी के कब्जे से चोरी की कार सेंसर 04, कार लाईट 04, सीट कव्हर 01, सीट बैग 01 एवं कार म्यूजिक प्लेयर सेट 01 बरामद किया गया है।

घटना के बारे में पुलिस ने बताया प्रार्थी पुष्पेन्द्र पटेल ने थाना डी डी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मैत्री नगर महादेव घाट रोड़ में रहता है तथा अग्रोहा कालोनी सरोना रोड रिंग रोड नंबर 01 रायपुरा ओव्हर ब्रीज के पास उसका कार फिटनेस के नाम से दुकान है।

प्रार्थी दिनांक 26.07.20 को दोपहर करीबन 03ः00 बजे लाॅकडाउन होने से दुकान में रखें सामान को चेक करने गया था कि दिनांक 30.07.20 का प्रातः 06ः30 बजे अपने दुकान जाकर देखा तो शटर मंे लगा ताला टूटा हुआ था। प्रार्थी दुकान के अंदर जाकर देखा तो कोई अज्ञात चोर दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें कार का सेंसर, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, सीट कव्हर एवं अन्य सामान को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी डी नगर में अपराध क्रमांक 236/20 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना डी डी नगर की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना स्थल व आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही टीम द्वारा हाल ही में जेल से छूटे चोरी के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियांे पर निगाह रखीं जा रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सस्ते दाम में कार का म्यूजिक सिस्टम एवं स्पीकर बिक्री करने की फिराक में घुम रहा है। जिस पर टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर व्यक्ति द्वारा अपना नाम नागेश यादव निवासी आमापारा आजाद चैक का होना बताया गया। म्यूजिक सिस्टम एवं स्पीकर के संबंध में पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था कि टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर नागेश यादव द्वारा कार फिटनेस दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर कार का म्यूजिक सिस्टम, स्पीकर एवं अन्य सामानों को चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की कार सेंसर 04 , कार लाईट 04, सीट कव्हर 01, सीट बैग 01 एवं कार म्यूजिक प्लेयर सेट 01 जुमला कीमती 45,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में थाना पुरानी बस्ती से जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- नागेश यादव पिता गोपाल यादव उम्र 22 साल निवासी आमापारा उडीया बस्ती आजाद चैक रायपुर।