रामनगर-कोटा-कबीरनगर रोड चौड़ीकरण से प्रभावित झुग्गीवासियों का होगा बेहतर व्यवस्थापन : विकास उपाध्याय

100 से अधिक परिवारों को मिलेगा पक्का आवास
नगर निगम टीम के साथ किया प्रभावित इलाके का सर्वे
प्रभावितों के व्यवस्थापन की प्रक्रिया शुरू
रोड चौड़ीकरण से लोगों को मिलेगी राहत, सुगम होगा आवागमन

रायपुर, रायपुर पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय के साथ ही आज नगर निगम की टीम ने रामनगर से कोटा व जगन्नाथ चौक से होते हुए कबीरनगर को जोडऩे वाली सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले झुग्गीवासियों के व्यवस्थापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सड़क चौड़ीकरण से जहां लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल जाएगी तो वहीं यहां झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी एक अच्छा आवास मिल जाएगा।
विधायक श्री विकास उपाध्याय के साथ ही आज नगर निगम की टीम ने यहां का सर्वे किया है। विधायक श्री उपाध्याय ने बताया कि रामनगर से कोटा व जगन्नाथ नगर से कबीरनगर को जोडऩे वाली सड़क चौड़ीकरण से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल जाएगी। यहां के हाउसिंग बोर्ड कालोनी, टीचर्स कालोनी, सिंगापुर सिटी, मारूति लाईट स्टाइल, ठाकुरपारा, सतनामीपारा, साहू मोहल्ला, कबीरनगर, डीएन प्लाजा के साथ ही आसपास के झुग्गीवासियों को भी इससे लाभ मिलेगा। इन मोहल्लों के करीब 100 से अधिक परिवार जो कि झुग्गी में निवास करते हैं, उनके बेहतर व्यवस्थापन की व्यवस्था कर ली गई है। बरसात के दिनों में जहां इन झुग्गियों में जलभराव की समस्या होती थी तो वहीं यहां निवास करते हुए इन्हें कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज इन सभी से आवेदन लेकर इनके बेहतर व्यवस्थापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आज सर्वे के दौरान विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपध्याय के साथ ही एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, वार्ड पार्षद प्रकाश जगत, नगर निगम के अधिकारी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।