अरपा नदी के पचरीघाट पर बैराज के लिए 49 करोड़ रूपए मंजूर

रायपुर, 11 अगस्त 2020/ छत्तीसगढ़ शासन ने बिलासपुर जिले में अरपा नदी पर पचरीघाट के पास बैराज निर्माण के लिए 48 करोड़ 97 लाख 53 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। इस योजना से जल संरक्षण, पेयजल एवं भू-जलसंवर्धन का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। बैराज निर्माण के कार्य को पूर्ण कराने के लिए जलसंसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता हसदेव कछार, जलसंसाधन विभाग बिलासपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। बैराज निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।