मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।

रायपुर 11 अगस्त 2020 छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत ने मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, साहित्य की दुनिया में एक बड़ा नाम राहत इंदौरी जी का मशहूर रहा है । निश्चित ही उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर है, उनका असमायिक हम सब के बीच से चले जाना दुखद है । ईश्वर उनकी मृत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिजनों को दुख की इस घड़ी में शक्ति दे ।