प्रथम सांसद मिनी माता के पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

,रायपुर/11 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनी माता अगम दास गुरू जी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजीव भवन रायपुर में श्रद्धांजलि देकर पुण्य स्मरण किया गया। इस अवसर पर मंत्री रूदकुमार गुरू, खादी एवं ग्रामोद्योग निगम अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पाठय पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, रायपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल, रायपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष उधोराम वर्मा, शशिभूषण, लालबहादुर चंद्रवंशी, पंकज मिश्रा, डॉ. कमलनयन पटेल, आमोद सिन्हा, सीमा वर्मा, सतीश चौरसिया, दिवाकर मिश्रा, सिद्धार्थ चंद्रा, अनिल मिंदुल, मोहनलाल निषाद उपस्थित थे।