चल बसे राहत इंदौरी

इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी का आज दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया। कोरोना संक्रमण के कारण 70 वर्षीय शायर का इंदौर का श्रीअरबिंदो आयुर्विज्ञान संस्‍थान में उपचार चल रहा था। उन्होंने अपने कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर ट्वीट के जरिए दी थी, उसके बाद वे क्वारंटाइन हो गए थे। अपने ट्वीट में राहत इंदौरी ने लिखा था कि शुरूआती लक्षण के बाद टेस्ट कराया है, जिसमें रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।