मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में किया गया ध्वजारोहण

रायपुर,  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका लाईव प्रसारण फेसबुक के माध्यम से भी हुआ। इस अवसर पर कार्यालय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री रीना बाबा साहेब कंगाले ने ध्वजारोहण किया।   
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री कंगाले ने 74वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने जीवंत लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन में हर तबके और हर वर्ग की भागीदारी के लिए विशेष जोर दिया। उन्होंने अवगत कराया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय आगे भी जरूरत के मुताबिक सूचना प्रौद्यागिकी के विभिन्न माध्यमों के जरिए जन-जन तक पहुंचता रहेगा।