संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने सूरजपुर में किया ध्वजारोहण

रायपुर, संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में ध्वजारोहण कर सलामी ली। 
उन्होंने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात् श्वेत कबुतर व रंगीन गुब्बारे उड़ाकर शांति का संदेश दिया। इस अवसर पर जिले के कोरोना वारीयर्स एवं कार्यालयों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित नगरवासी उपस्थिति थे।