राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया गौरेला में गढ़कलेवा का शुभारंभ

रायपुर /प्रदेश के राजस्व आपदा प्रबंधन तथा वाणिज्यिक-कर (पंजीयन) और गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौरेला में ‘गढ़कलेवा‘ का  शुभारंभ किया। गढ़कलेवा का संचालन गौरेला के शांभवी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। 
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि गढ़कलेवा के शुरू होने से अब जिले में लोग सस्ते दामों में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लाभ उठा सकेंगे। गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ के सारे परंपरागत व्यंजन मिल जाएंगे। गढ़कलेवा के प्रारम्भ होने से  स्थानीय स्तर पर स्वसहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार भी प्राप्त होगा।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, अपर कलेक्टर श्री अजीत बसंत, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी, परियोजना प्रशासक श्री बी के राजपूत सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।