छग विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण किया।

रायपुर 16 अगस्त 2020 छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी ने राजनीति में अपनी अलग पहचान बनायी। वह राजनीतिक शुचिता, सादगी व सरलता की मिसाल थे। उनका समूचा जीवन संघर्ष की एक नयी पहचान बना, ऐसे महान व्यक्तित्व की पुण्यतिथि पर अपनी ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।