छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कोरबा में किया ध्वजारोहण, ली सलामी।

रायपुर 16 अगस्त 2020 कोरबा जिले में स्वतंत्रता दिवस का पर्व सादगी और सम्मान के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर कोरबा जिला मुख्यालय स्थित सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया और सशस्त्र बलों की टुकड़ियों की सलामी ली। मुख्य अतिथि डॉ. महंत ने प्रदेशवासियों को शुभकामना संदेश भी दिया। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ वासियों के लिए शुभकामना संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में लगभग 75 कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इस बार समारोह में मार्च पास्ट नही हुई। सशस़्त्र बलों द्वारा केवल राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्कुली छात्र-छात्राओं की भागीदारी भी प्रतिबंधित रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए। इस वर्ष मिष्ठान वितरण भी नहीं किया गया। कार्यक्रम में सभी लोग मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शामिल हुए।

आजादी की पूर्व संध्या सांसद निवास में सम्मान समारोह :प्रतिभावान छात्रों, सैनिक, पूर्व सैनिक व कोरोना वारियर्स को विस् अध्यक्ष ने किया सम्मानित

रायपुर 16 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रतिभावान विद्यार्थियों, सैनिक एवं भूतपूर्व सैनिकों के साथ-साथ कोरोना वारियर्स का सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत,महापौर राजकिशोर प्रसाद,सभापति श्याम सुंदर सोनी, के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि स आजादी की पूर्व संध्या इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के जवानों और प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में किसी भी तरह की समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी। बच्चे खूब पढे और आगे बढ़ें, यही उनकी शुभकामना है। कोरबा जिले में एनसीसी की प्रथम बटालियन की स्थापना हुई है, जिसके लिए हर आवश्यक कार्य में यथासंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता के लिए हर समय उपलब्ध हैं। संसदीय क्षेत्र के विकास और क्षेत्रवासियों की समस्याओं का हर संभव प्रयास करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। बाबूजी बिसाहूदास महंत से उन्होंने जनसेवा का यह एक बेहतर तरीका भी समझा है और उन्हीं के बताए मार्ग पर चलकर इस कार्य को अंजाम दे रही हैं।

इस अवसर पर 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कोरबा के प्रथम एनसीसी बटालियन में पदस्थ आर्मी स्टाफ कर्नल ऋषिकेश सोनी, लेफ्टिनेंट कर्नल फारूक रजा सहित रामकुमार, घोरपड़े एसएस, सोनम जोरफेल, मो. परवेज, मनोज सिंह राघव, सरदार मोहम्मद आदि को सम्मानित किया गया। इसी तरह सोल्जर्स इंडिपेंडेंट प्रो-एक्टिव अलायंस (टू हॉनर इंडिया) सिपाही संगठन के भूतपूर्व सैनिक एसीपी-1 महेन्द्र प्रताप सिंह राणा, कैप्टन मुकेश कुमार अदलखा व सीएल त्रिपाठी, संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव सहित 25 सैनिकों का सम्मान किया गया। आयोजन में साडा कन्या स्कूल के प्राचार्य रणधीर सिंह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ जिसके लिए उन्हें भी सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व स्व. बिसाहूदास महंत के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा की छात्राओं ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार की मनमोहक प्रस्तुति दी। सिमरन खत्री ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को देशभक्ति से ओत-प्रोत किया।
कार्यक्रम में विशेष तौर पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, नगर पालिका परिषद कटघोरा के अध्यक्ष रतन मित्तल, हरिश परसाई, हाजी , अकलाख खान, धरम निर्मले,सुरेश सहगल, लालबाबू,राजीव लखन पाल,विनोद अग्रवाल, अशोक देवांगन, बंटी धंजल, पुष्पेंद्र सिंग, भावना जायसवाल, महेश अग्रवाल, अजय जायसवाल, दिनेश सोनी, एस मूर्ति, अमन हसन, लालबाबू ठाकुर, दारा सिंह मरकाम, पोषक दास महंत, कुसुम द्विवेदी, रूपा मिश्रा, संगीता सक्सेना, शकुंतला खरे, प्रेमलता मिश्रा सहित बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कांग्रेसजन उपस्थित रहे।