नई दिल्ली : राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने सब कुछ ठीक करने के इए अजय माकन को प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है. माकन अविनाश पांडे की जगह लेंगे। जानकारों की माने तो राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार तो बच गई है लेकिन पार्टी के अंतर कलह पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए पार्टी को एक मजबूत व्यक्तित्व की जरुरत थी, जिसे देखते हुए कांग्रेस ने पहले तो इसके लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन शामिल किए गए.
इसके बाद आम राय से पार्टी ने अजय माकन को प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है.