छजका भाजपा दोनों ही के अध्यक्ष लड़ ले कांग्रेस का कार्यकर्ता चुनाव जीतेगा -कांग्रेस

रायपुर,छजका नेता धर्मजीत सिंह के द्वारा कांग्रेस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्षो को मरवाही उपचुनाव लड़ने की चुनौती पर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा की धर्मजीत पहले छजका प्रदेश अध्यक्ष को कांग्रेस कार्यकर्ता से तो लड़वा कर देख ले उन्हें उनके दल और अध्यक्ष दोनों की असली ताकत का अंदाज हो जाएगा । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव से निर्वाचित विधायक है उनके फिर से चुनाव लड़ने की स्थिति में प्रदेश की जनता को एक और उपचुनाव के खर्च का बोझ झेलना पड़ेगा ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय जरूर वर्तमान में किसी निर्वाचित पद में नही है वे चाहे तो मरवाही से चुनाव लड़ ले। छजका के अध्यक्ष अमित जोगी यदि मरवाही से चुनाव लड़ने की पात्रता रखते हो तो धर्मजीत उनको भी चुनाव लड़वा ले कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इस बार मरवाही में छजका और भाजपा दोनों के ही प्रदेश अध्यक्ष को चुनाव हराने में सक्षम साबित होगा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मरवाही की जनता देख रही है पिछले बीस साल से वहाँ का विकास किन लोगों ने अवरुद्ध रखा था ।कांग्रेस ने मरवाही को जिला बनाया ,सड़क पानी स्कूल चिकित्सा सेवाएं कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपलब्ध करवा रहे है ।जिन लोगो को मरवाही ने बार बार प्रतिनिधित्व दिया मरवाही से चुनाव जीत कर प्रदेश भर में राजनीति चमकाने वाले मरवाही को भूल गए।