अकबर ने कवर्धा में कांग्रेस भवन के लिए कब्जे के आरोपों को किया खारिज,

रमन से पूछा अपने मकान से सटी सरकारी जमीन पर किए कब्जे पर क्या कहना है ?
रायपुर,वन एवं पर्यावरण मंत्री, मोहम्मद अकबर ने रमन सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए पूछा है कि कवर्धा के अपने निजी मकान से सटी कृषि उपज मंडी की सरकारी जमीन पर जो कब्जा कर रखा है, उस पर उनका क्या कहना है ? 
अकबर ने डाॅ. रमन सिंह के आरोपों को तथ्यहीन बताते हुए खारिज कर दिया। डाॅ. रमन सिंह ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि कवर्धा में जिस जमीन पर कांग्रेस भवन का शिलान्यास कराया वह 2012 में होमगार्ड भवन के लिए आबंटित थी, कांग्रेस ने भवन निर्माण के लिए कब्जा कर लिया है। 
अकबर ने कहा कि कांग्रेस भवन के लिए 1 एकड़ जमीन बकायदा कलेक्टर से एन.ओ.सी. लेकर ली गई है । भूमिपूजन से पहले भूमि का नियमानुसार एडवांस पजेशन लिया गया है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड भवन के लिए जमीन रायपुर नेशनल हाईवे पर मगरदा में आबंटित की जा रही है।