आज 4 व्यक्ति कोरोना को हराकर घरों के लिए हुए रवाना स्वस्थ हुए मरीजों का आँकड़ा पहुँचा 177

शहडोल – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) मेडिकल काॅलेज के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 4 व्यक्ति कोरोना को हराकर कोविड केयर सेंटर मेडिकल काॅलेज शहडोल से डिस्चार्ज किए गए। इस दौरान स्वास्थ्य दल ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ घर के लिए विदा किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार सभी को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी। स्वस्थ हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की बात कही गयी एवं सेवाभाव, सहयोग एवं समर्पण हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस प्रकार जिले में अब तक 177 व्यक्ति स्वस्थ होकर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं