झारखण्ड : धनबाद कोविड अस्पताल में युवक द्वारा शराब का सेवन करने के मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया

रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने धनबाद कोविड अस्पताल में एक गिरफ्तार युवक द्वारा शराब का सेवन करने के मामले को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त धनबाद को उक्त मामले की सत्यता की जांच कर संलिप्त लोगों पर कार्यवाई करते हुए सूचित करने का निदेश दिया है।

मामले की जांच शुरू
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त धनबाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इस मामले की अविलंब जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

हाथ में लगी है हथकड़ी और पी रहा है शराब
मुख्यमंत्री से तस्वीर साझा कर बताया कि धनबाद कोविड-19 अस्पताल में युवक के हाथ में हथकड़ी लगी हुई है और वह शराब का सेवन भी कर रहा है। शुक्रवार को कतरास पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार किया था। वह कोरोना संक्रमित है।