शहडोल – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने आज कमिष्नर कार्यालय के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे वर्षाकाल में शहरी क्षेत्रांतर्गत वर्षा के पानी की निकासी हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें, जिससे कही भी जल भराब जैसी स्थितियां निर्मित न हो। शहरी क्षेत्रो की सभी नालियोें एवं पानी निकासी के स्थानो को साफ-सफाई कराकर सुव्यवस्था बनाना सुनिष्चित करें। साथ ही जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन की गोलिया उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा है कि गंदगी वाले स्थानो में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नियमित रूप से करते रहे। कमिष्नर ने स्वास्थ्य अमले को सचेत करते हुए कहा है कि वर्षा जनित बीमारिया से बचाव हेतु अपने क्षेत्रीय अमले को सक्रिय कर सतत निगरानी जाॅच एवं दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिष्चित कराएं। बैठक में कलेक्टर शहडोल डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूपपुर श्री चंद्रमोहन ठाकुर, डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ0 मिलिन्द षिलारकर, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय सहित तीेनो जिलो के संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कमिष्नर ने कोविड़-19 संक्रमण बचाव एवं की जा रही तीनो जिले सहित मेडिकल काॅलेज व्यवस्थाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा संक्रमित व्यक्तियों की जाॅच के पष्चात उनके निगेटिव एवं पाॅजीटिव रिपोर्ट के बारे में भी चर्चा की। कमिष्नर ने कहा कि टेस्टिंग की कार्यवाही तीव्र गति से बढ़ायें। इस संबंध में कलेक्टर शहडोल ने जिले में की जा रही आवष्यक तैयारियों एवं कार्यवाहियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए रिपोटिंग व्यवस्थाओं एवं अमले को शीघ्र सचेत करने के संबंध में जानकारी दी। जिस पर कमिष्नर ने शहडोल एवं उमरिया जिले के कलेक्टरों को भी इसी तरह कार्य करने के निर्देष दिए।
बैठक में कमिष्नर ने उपायुक्त सहकारिता से संभाग में उचित मूल्य दुकानो सहित अन्य विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी ली तथा निर्देष दिए कि सहकारिता विभाग का क्षेत्रीय अमला सक्रिय होकर कार्य नही कर रहा है। उन्होंने संभाग के सभी जिलो की उचित मूल्य दुकानो एवं खाद्य, बीज वितरण की दुकानो में सतत रूप से जाॅच परख करने के निर्देष देते हुए उनके दूरभाष नंबर क्षेत्रो में अंकित कराने तथा खाद्य बीज के दरो का अंकन कराने के साथ समाचार पत्रो एवं प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देष भी दिए। ताकि ग्रामीण क्षेत्रो के किसानो को सभी जानकारिया हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि निचले स्तर के क्षेत्रीय अमले उचित मूल्य पर खाद्यान्न वितरण निर्धारित दर पर ही कराएं तथा खाद्य, बीज का दर भी किसानो से निर्धारित दर से अधिक की वसूली न होने पायें यह भी सुनिष्चित करें।