कमिश्नर ने चिटौद के गौठान में खरीदे वर्मी कम्पोस्ट

रायपुर, 24 अगस्त 2020/ दुर्ग संभाग के कमिश्नर श्री टी.सी. महावर आज बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर वहां के गौठानों का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठानों में विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कमिश्नर ने ग्राम चिटौद के गौठान का निरीक्षण के दौरान गोधन न्याय योजना के तहत् खरीदे गए गोबर की जानकारी ली। उन्होंने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा कर उनके द्वारा तैयार किए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट का अवलोकन किया। स्व-सहायता समूहों की सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा अब तक छह क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय कर लिया गया है। कमिश्नर ने तैयार वर्मी कम्पोस्ट का अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए स्व-सहायता समूहों की सराहना की। उन्होंने वहां स्व-सहायता समूह से वर्मी कम्पोस्ट खरीदा।

कमिश्नर श्री महावर ने ग्राम चिटौद के गौठान परिसर के चारागाह में लगाए गए नेपीयर घास का अवलोकन किया। चारागाह परिसर में ही स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाए गए फलदार और सब्जीदार पौधों का अवलोकन किया। उन्होंने वहॉ गौठान समिति के सदस्यों से भी चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।