प्रधानमंत्री ने श्री अरुण जेटली को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर याद किया

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्री अरुण जेटली को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर याद किया है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पिछले वर्ष इसी दिन हमने श्री अरुण जेटली जी को खो दिया था। मुझे अपने मित्र की सदैव बहुत याद आती है। अरुण जी ने पूरी लगन से राष्‍ट्र की सेवा की। उनकी हाजिरजवाबी, बुद्धिमत्ता, कानूनी ज्ञान व समझ और शानदार व्यक्तित्व निश्चित तौर पर अत्‍यंत उत्कृष्ट एवं अविस्मरणीय था।’’